छिंदवाड़ा में यूरिया के लिए मचा हाहाकार, किसानों ने परासिया रोड पर किया चक्का जाम

छिंदवाड़ा जिले में यूरिया खाद की भारी किल्लत के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। वितरण केंद्रों पर यूरिया की सप्लाई धीमी पड़ने और डिमांड अधिक होने के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को स्थिति तब और बिगड़ गई जब खाद खत्म हो गई, जिसके विरोध में किसानों ने परासिया रोड पर चक्का जाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न वितरण केंद्रों पर सुबह 4 बजे से ही पुरुषों के साथ महिलाएं भी लंबी लाइन में खड़ी नजर आईं। किसानों का कहना है कि वे पिछले एक सप्ताह से रोज सुबह 5 बजे से लाइन में लग रहे हैं, लेकिन यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा।

बुधवार को जब यूरिया की आपूर्ति समाप्त हो गई तो नाराज किसानों ने परासिया रोड पर करीब आधे घंटे तक सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। किसानों ने खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया और कहा कि छोटे किसानों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।प्रदर्शन कर रहे किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि यूरिया की आपूर्ति सुचारु की जाए और कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। परासिया रोड स्थित खाद वितरण केंद्र में  किसान खाद के लिए परेशान