छिंदवाड़ा में मौसम की मार: ओलावृष्टि और बारिश से फसलें प्रभावित, अगले 3 दिन और बरसेंगे बादल
शनिवार दोपहर के बाद छिंदवाड़ा जिले में मौसम ने अचानक करवट ली। कई इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चौरई और अमरवाड़ा विकासखंड के मेघदोन और बाबूटोला गांवों में ओले गिरने से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है।
कृषि विशेषज्ञों की चेतावनी
इस संबंध में कृषि वैज्ञानिक डॉ. संतकुमार शर्मा ने बताया कि, “इस समय रबी फसलें पकने की अवस्था में हैं। ऐसे में ओलावृष्टि और अत्यधिक नमी से गेहूं, चना जैसी फसलों में दाने की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है। किसानों को चाहिए कि वे मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए कटाई में जल्दबाज़ी न करें और फसलों की स्थिति पर लगातार नजर रखें।”
मंडी में अनाज भीगा, व्यापारी परेशान
चौरई कृषि उपज मंडी में खुले में रखे अनाज पर भी बारिश की मार पड़ी है। मंडी प्रबंधन द्वारा तिरपाल आदि की व्यवस्था समय पर नहीं की जा सकी, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा।
तीन दिन और खराब रह सकता है मौसम
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है।