छिंदवाड़ा में मोहखेड़ में सबसे ज्यादा बारिश, 21 जून तक जिले में दस्तक देगा मानसून – IMD का पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश के कई जिलों में मानसून की धीमी लेकिन सक्रिय शुरुआत हो चुकी है। छिंदवाड़ा जिले में भी बारिश की गतिविधियों में इजाफा देखा जा रहा है। 16 जून को सबसे ज्यादा बारिश मोहखेड़ में 31.3 मिमी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 21 जून तक छिंदवाड़ा जिले में मानसून औपचारिक रूप से प्रवेश कर जाएगा, जिससे जिले भर में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी।ई
🔹 वर्तमान वर्षा स्थिति (16 जून)
जिले की 11 तहसीलों में से कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
मोहखेड़ – 31.3 मिमी (सबसे अधिक)
हर्रई – 10.6 मिमी
परासिया – 2.1 मिमी
जुन्नारदेव – 1.6 मिमी
तामिया व अमरवाड़ा – 1.0 मिमी
छिंदवाड़ा, चौरई, बिछुआ, चांद, उमरेठ – शून्य वर्षा
🔹 मानसून को लेकर आईएमडी का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी आने लगी है और 21 जून तक छिंदवाड़ा, बालाघाट और डिंडोरी जिलों में मानसून की औपचारिक एंट्री संभव है। इससे जिले में लगातार बारिश की संभावना है।
जिले में इस समय केवल कुछ हिस्सों में बारिश, शेष क्षेत्रों में अभी भी सूखा माहौल।
मोहखेड़ ने पूरे जिले को पीछे छोड़ा – 31.3 मिमी बारिश के साथ टॉप पर
कृषि विभाग की सलाह: बुआई कार्य मानसून की स्थिरता के बाद ही शुरू करें।
21 जून के बाद नियमित बारिश की संभावना, जिससे खरीफ की तैयारी को गति मिलेगी।
निष्कर्ष:
छिंदवाड़ा जिले में मानसून की आहट सुनाई देने लगी है। मोहखेड़ में सर्वाधिक बारिश राहत की उम्मीद जगा रही है, जबकि अन्य हिस्सों को अब भी इंतजार है। अगर मौसम विभाग का अनुमान सही साबित होता है, तो 21 जून के बाद जिलेभर में वर्षा सक्रिय हो जाएगी।