छिंदवाड़ा में मारपीट के आरोपी को चार साल की सजा

छिंदवाड़ा में मारपीट के आरोपी को चार साल की सज
छिंदवाड़ा, 25 फरवरी 2025: छिंदवाड़ा के सत्र न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार ने मंगलवार को मारपीट के एक मामले में आरोपी करण उर्फ धमना परतेती को चार साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई। करण कैलाश नगर के चुना भट्टा का रहने वाला है।
घटना 23 अप्रैल 2024 को हुई थी। पीड़ित मनीष उईके ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मनीष के अनुसार, करण ने उधार के पैसे मांगने पर गाली-गलौज की और कांच की बोतल से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया और न्यायालय में सुनवाई के दौरान, करण को दोषी पाया गया। धारा 326 के तहत उन्हें 4 साल की सजा और 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।