छिंदवाड़ा में बारहवीं की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

मंगलवार को मध्यप्रदेश बोर्ड (MP Board) की 12वीं कक्षा की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। छिंदवाड़ा जिले के 155 परीक्षा केंद्रों में कुल 20901 पंजीकृत छात्रों में से 20529 छात्रों ने हिंदी विषय की परीक्षा दी। 382 छात्र अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) गोपाल सिंह बघेल ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।