छिंदवाड़ा में बसों के स्टॉपेज हटे, 10 जुलाई से बस ऑपरेटरों की हड़ताल की चेतावनी
छिंदवाड़ा। शहर की सीमा के भीतर अब बसें कहीं नहीं रुकेंगी। जिला प्रशासन ने परमिट की शर्तों का हवाला देते हुए सभी अनाधिकृत स्टॉपेज हटाने का निर्णय लिया है। अब यदि कोई बस शहर में कहीं भी रुकती है, तो उस पर आरटीओ और यातायात विभाग द्वारा भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। इस कार्रवाई से बस ऑपरेटरों में नाराजगी है और उन्होंने 10 जुलाई से सामूहिक हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है।
दरअसल, अब तक शहर में बसें यात्रियों के इशारे पर बीच रास्ते भी रुक जाती थीं। लेकिन सड़क सुरक्षा समिति की बैठक और कलेक्टर के निर्देश के बाद यह पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि शहर के भीतर दो बस स्टैंड मौजूद हैं, लेकिन रूट पर कोई स्थायी स्टॉपेज तय नहीं किया गया है।
एसोसिएशन की बैठक में निर्णय
बुधवार को बस ऑपरेटर एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में ऑपरेटरों ने कहा कि यदि शहर में कम से कम एक अधिकृत स्टॉपेज निर्धारित नहीं किया गया, तो 10 जुलाई से जिले और आसपास के सभी रूटों पर बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।
प्रशासन जिम्मेदार होगा: एसोसिएशन
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा कि बसें बंद होने से स्कूल, कॉलेज और कार्यालय जाने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी होगी। यदि समय रहते समाधान नहीं निकाला गया, तो जनसुविधा पर इसका गंभीर असर पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
मुख्य बिंदु:
शहर की सीमा के भीतर बसों का रुकना पूरी तरह प्रतिबंधित
आरटीओ और ट्रैफिक विभाग लगा रहे जुर्माना
बस ऑपरेटरों ने 10 जुलाई से हड़ताल की चेतावनी दी
स्थायी स्टॉपेज तय करने की मांग पर अड़े ऑपरेटर
हड़ताल से हजारों यात्रियों को होगी परेशानी
विमल शर्मा, उपाध्यक्ष, बस ऑपरेटर एसोसिएशन:
“हमारी मांग है कि शहर के भीतर कम से कम एक बस स्टॉप निर्धारित किया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो 10 जुलाई से बसें नहीं चलेंगी और यात्रियों की परेशानी के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।”