छिंदवाड़ा में बनेगी आधुनिक गौशाला, महापौर ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
छिंदवाड़ा — नगर निगम के महापौर विक्रम के जी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शिष्टाचार भेंट की और छिंदवाड़ा के बोरिया क्षेत्र (वार्ड वह 24) में आधुनिक गौशाला निर्माण की योजना पर चर्चा की।
महापौर ने बताया कि गौशाला निर्माण के लिए भूमि चिन्हांकित कर ली गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परियोजना के लिए आवश्यक फंड जल्द ही स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।
यह गौशाला नगर निगम क्षेत्र में गौवंश की समुचित देखभाल और प्रबंधन सुनिश्चित करेगी। पशु संरक्षण और सुव्यवस्थित व्यवस्था के क्षेत्र में इसे एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।