छिंदवाड़ा में प्रेमी युगल ने की खुदकुशी! एक ही रस्सी से झूलते मिले दोनों के शव, सुसाइड नोट में लिखा- ‘अपनी मर्जी से जा रहे हैं’

छिंदवाड़ा (म.प्र.)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जुन्नारदेव थाना इलाके में एक प्रेमी जोड़ा पेड़ से लटका मिला। खास बात ये रही कि दोनों ने एक ही रस्सी से फांसी लगाई थी। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है—“हम यह काम अपनी मर्जी से कर रहे हैं।”

तीन महीने से लिव-इन में रह रहे थे दोनों

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान हरि प्रसाद (35) और लीला कुमरे (35) के रूप में हुई है। दोनों पहले से शादीशुदा थे, लेकिन अपने-अपने जीवनसाथियों से अलग होकर पिछले तीन महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों का रिश्ता समाज और परिवार के लिए एक मुद्दा बन गया था।

सुबह जंगल में लटके मिले शव, गांव में सनसनी

गुरुवार सुबह कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए थे, जहां उन्होंने पेड़ पर दो लोगों के शव लटकते देखे। घटना की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची जुन्नारदेव थाना पुलिस ने शवों को नीचे उतारा और जांच शुरू की।

मौके से मिला सुसाइड नोट

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दोनों ने साफ लिखा है कि वे यह कदम अपनी मर्जी से उठा रहे हैं। अब पुलिस इस नोट की हैंडराइटिंग की जांच करवा रही है ताकि कोई और एंगल न छूट जाए।

पारिवारिक दबाव या सामाजिक ताने? पुलिस कर रही हर पहलू से जांच

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह खुदकुशी नहीं, किसी दबाव या मानसिक प्रताड़ना का नतीजा तो नहीं है। रिश्तों को लेकर समाज और परिवार का विरोध भी एक कारण माना जा रहा है। दोनों के परिवारों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।