छिंदवाड़ा में पिछले 24घंटे के दौरान मावठे की बारिश ने किसानों की राहत, तापमान 17डिग्री पर पहुंचा
छिंदवाड़ा में पिछले 24घंटे के दौरान मावठे की बारिश ने किसानों की राहत, तापमान 17डिग्री पर पहुंचा
ख़बर छिन्दवाड़ा : पिछले 24घंटे के दौरान जिले के अधिकांश तहसीलों में मावठे की बारिश ने फसलों काफी राहत पहुंचाई है। चांद में सबसे ज्यादा 20मिलीमीटर और सबसे कम अमरवाड़ा में1.0 मिमी बारिश हुई।शनिवार सुबह 8बजे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 17डिग्री दर्ज किया गया है
जिला. छिंदवाड़ा दिनांक 28/12/2024 कहा कितनी बारिश हुई देखें :-
1. छिंदवाडा – 3.4 मिमी
2. मोहखेड़ – 2.1 मिमी
3. तामिया- 6.0 मि.मी
4. अमरवाड़ा – 1.0 मिमी
5. चौरई – 9.0 मिमी
6. हरई – शून्य
7. बिछुआ – 12.6 मिमी
8. परासिया – 2.1 मि.मी
9. जुन्नारदेव-शून्य
10. चंद – 20.4
11. उमरेठ – 6.4
