छिंदवाड़ा में पंचायत सचिवों सहित 7रोजगार सहायकों के तबादले, देखिए पूरी सूची

मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा निर्धारित स्थानांतरण नीति के तहत छिंदवाड़ा जिले में पंचायत सचिवों के तबादलों का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश उप सचिव, म.प्र. शासन द्वारा जारी पत्र क्रमांक 6-1/2024/एक/9 दिनांक 29 अप्रैल 2025 के आधार पर जारी किया गया है।

जिला प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद जारी इस आदेश के अंतर्गत जिले के कई पंचायत सचिवों को उनके वर्तमान ग्राम पंचायत से हटाकर अन्य ग्राम पंचायतों में स्थानांतरित किया गया है। यह तबादले अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेंगे। आदेश क्रमांक 1344/जिप/सचिव स्था/2025 दिनांक 17 जून 2025 के अनुसार निम्न पंचायत सचिवों की नवीन पदस्थापना की गई है:





छिंदवाड़ा में ग्राम रोजगार सहायकों के तबादले

छिंदवाड़ा जिले में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 7 ग्राम रोजगार सहायकों के तबादले किए गए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की स्थानांतरण नीति के तहत यह आदेश जारी हुआ। प्रभारी मंत्री महोदय की स्वीकृति के बाद जारी आदेश के अनुसार सभी कर्मचारियों को सात दिन में नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।

तबादला सूची:

1. योगेन्द्र रघुवंशी — टाप (चौरई) से कुण्डा (चौरई)
2. दिनेश साहू — तायिमा (तामिया) से खापासानी (तामिया)
3. पंकज शर्मा — कुहिया (छिंदवाड़ा) से भुतेरा (छिंदवाड़ा)
4. रामकुमार मोहबे — उमेगांव (छिंदवाड़ा) से नवेगांव (छिंदवाड़ा)
5. ओमप्रकाश उईके — भाजीपानी (छिंदवाड़ा) से खैरीभुताई (छिंदवाड़ा)
6. नवीन रघुवंशी — पिंडरई (छिंदवाड़ा) से माल्हनवाडा (छिंदवाड़ा)
7. सौरभ जैन — कुण्डा (चौरई) से चकारा (बिछुआ)