छिंदवाड़ा में 27 जून को निकलेगी भव्य जगन्नाथ रथयात्रा:छोटी बाजार से होगा शुभारंभ

छिंदवाड़ा। आषाढ़ शुक्ल द्वितीया (27 जून 2025) को छिंदवाड़ा में श्री जगन्नाथ रथयात्रा भव्य धार्मिक परंपराओं के साथ आयोजित की जाएगी। भगवान श्री जगन्नाथ, उनके अग्रज भगवान बलभद्र एवं बहन माता सुभद्रा नगर भ्रमण पर निकलकर भक्तों को दर्शन देंगे। छोटा बाजार स्थित श्री जगन्नाथ आराधना स्थली से रथयात्रा आरंभ होकर लक्ष्मीनारायण मंदिर तक पहुंचेगी। वर्धमान सिटी में महाप्रभु की अगवानी की जाएगी, जहाँ विशेष नाद-नृत्य, नीरांजन, छप्पन भोग सेवा और महाआरती का आयोजन होगा।

श्री जगन्नाथ उपासक पं. स्पंदन आनंद दुबे ने बताया कि रथयात्रा की पूर्व संध्या पर 25 जून को नवयौवन उत्सव तथा 26 जून को नेत्रोत्सव मनाया जाएगा। नवयौवन उत्सव में महाप्रभु के 15 दिवसीय विश्राम के बाद उनके स्वस्थ होने की घोषणा की जाएगी, जबकि नेत्रोत्सव में भगवान अपने दिव्य नेत्रों से भक्तों को दर्शन देंगे। इस वर्ष पातालकोट से 50 लोकनर्तक कलाकार भी इस आयोजन में शामिल होंगे।

27जून को रथयात्रा दिवस पर सुबह 2:30 बजे छड़ी पूजा से शुभारंभ होगा। दिनभर विविध धार्मिक अनुष्ठान होंगे, जिनमें ब्रह्मकालीन महास्नान, मंगला श्रृंगार, भोग आरती, पाहंडी यात्रा और चेरा पहारा शामिल हैं। दोपहर एक बजे से रथयात्रा प्रारंभ होकर सायं 5 बजे वर्धमान सिटी में महाप्रभु का स्वागत होगा। रात्रि में महाआरती, नाद-नीरांजन और प्रसाद वितरण के साथ यह आयोजन आधी रात तक चलेगा।

आयोजक समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सनातन परंपरा के इस महापर्व में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करें और महाप्रभु की कृपा प्राप्त करें।