छिंदवाड़ा में धोखे का इश्क: अंकित शर्मा नाम से जीता भरोसा, फिर जावेद ने तोड़ा रिश्ता और दी जान से मारने की धमकी
छिंदवाड़ा के देहात थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ विश्वासघात और धोखे का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर युवती से दोस्ती की, फिर प्रेमसंबंध बनाए और अंत में शादी से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
थाना प्रभारी जीएस राजपूत के अनुसार, 30 वर्षीय पीड़िता ने रविवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि करीब सात साल पहले मुल्लाजी पेट्रोल पंप के पास मकान खोजते समय एक युवक से उसकी मुलाकात हुई। युवक ने अपना नाम अंकित शर्मा बताया और सहायता के बहाने उसका मोबाइल नंबर ले लिया।
धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और युवक ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आपसी नजदीकियों के चलते दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। लेकिन जब युवती ने शादी की बात उठाई, तो युवक ने अपनी असली पहचान मिर्जा जावेद (34) उजागर की और शादी से साफ इनकार कर दिया।
युवती का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो युवक ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।