छिंदवाड़ा में दिनदहाड़े लूट, थाना देहात पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को किया गिरफ्तार

ūछिंदवाड़ा, 26 फरवरी 2025: थाना देहात पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सिद्धी विनायक कॉलोनी में हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटा गया मंगलसूत्र का आधा टुकड़ा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

घटना का विवरण:

25 फरवरी 2025 को दोपहर लगभग 3:15 बजे, मानकुंवर नामक एक 63 वर्षीय महिला अपने पति और पोते के साथ बाजार से लौट रही थी। सिद्धी विनायक रेसीडेन्सी के सामने शिव शक्ति किराना स्टोर के पास, दो अज्ञात व्यक्ति एक लाल रंग की मोटरसाइकिल पर आए और महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। मंगलसूत्र की कीमत लगभग 80,000 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस कार्रवाई:

घटना की सूचना मिलते ही, थाना देहात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने मुखबिरों और अन्य लोगों से भी पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने आरोपियों की पहचान चंदू उर्फ चंदन पिता राकेश वर्मा (19 वर्ष) और प्रवीण उर्फ आसू पिता स्व. ठिम्मा मंहगिया (26 वर्ष) के रूप में की। दोनों आरोपी चांदामेटा के रहने वाले हैं।

पुलिस ने चांदामेटा में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मंगलसूत्र का आधा टुकड़ा और घटना में प्रयुक्त लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी:

* चंदू उर्फ चंदन पिता राकेश वर्मा (19 वर्ष)

* प्रवीण उर्फ आसू पिता स्व. ठिम्मा मंहगिया (26 वर्ष)

पुलिस टीम:

थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जी.एस. राजपूत, उपनिरीक्षक देवकरन डेहरिया, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश सत्यार्थी और अन्य आरक्षकों ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक का बयान:

पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा श्री अजय पाण्डे ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।