छिंदवाड़ा में तापमान में आया 2.5,डिग्री का उछाल ,न्यूनतम पारा 7 पर पहुंचा
छिंदवाड़ा में तापमान में आया 2.5,डिग्री का उछाल ,न्यूनतम पारा 7 पर पहुंचा
छिंदवाड़ा में 3 दिन की कड़ाके की ठंड के बाद आज सुबह हल्की राहत महसूस की गई। सुबह 7 बजे हल्का कोहरा और आसमान में बादल छाने की वजह से ठंड कम महसूस की गई।बादलों की आवाजाही चालू है फिलहाल धूप खिली हुई है बादलों के कारण तापमान में बढ़ोतरी तो दिखेंगी साथ ही बारिश और ओले की संभावना भी बनी हुई है यही मौसम पुरे मध्य प्रदेश का है जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित 18 से ज्यादा जिलों में दिन का पारा 2.6 डिग्री तक बढ़ा है।
दो दिन एमपी में तापमान में बढ़ोतरी होगी। 13 जनवरी से फिर टेम्परेचर गिरेगा और कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। 22 जनवरी तक शीतलहर से का द्वार रहेगा.