छिंदवाड़ा में ठगी का मामला: दो युवकों ने बुजुर्ग महिला को लगाया चूना
छिंदवाड़ा: अनगढ़ हनुमान मंदिर के सामने आज दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें दो अज्ञात युवकों ने एक बुजुर्ग महिला को ठगी का शिकार बनाया। 60 वर्षीय दुर्गा बाई कुशवाह, जो अपनी बीमारी के इलाज के लिए छिंदवाड़ा आई थीं, मंदिर में दर्शन करने के बाद बैठी हुई थीं।
दोपहर करीब 12:30 बजे, दो युवक उनके पास आए। एक युवक ने उन्हें पांच सौ रुपये की गड्डी दिखाई और कहा कि इसमें ढाई लाख रुपये हैं। दूसरे युवक ने नोट का बंडल उससे लिया और फिर उसी गड्डी में से एक पांच सौ का नोट निकालकर पहले युवक को दिया।
उन्होंने बुजुर्ग महिला से कहा कि वे दोनों आधे-आधे रुपये बांट लेंगे। उनके झांसे में आकर, दुर्गा बाई उनके साथ जेल बगीचा की तरफ चली गईं। वहां, एक युवक ने उनसे कहा कि अपने कान के झुमके और गले का मंगलसूत्र उतारकर थैले में रख लें, कहीं दूसरा युवक छीन न ले।
दुर्गा बाई ने ऐसा ही किया। फिर, एक युवक उन्हें थोड़ा आगे कचरे के डिब्बे के पास ले गया और जेवर दिखाने के लिए कहा। उन्होंने अपने जेवर उसे दे दिए। युवक ने उन्हें एक सफेद रंग की रुमाल में बांधकर कुछ पत्थर दिए और कहा कि ये उनके जेवर हैं।
इसके बाद, उसने एक काले रंग की पन्नी में नोट की गड्डी भरकर उन्हें दी और कहा कि वह अभी आ रहा है, और उनके रुपये वापस कर देगा। दुर्गा बाई ने इंतजार किया, लेकिन वह नहीं आया।
जब उन्होंने पन्नी खोली, तो उसमें कागज के टुकड़े थे। उन्होंने रुमाल खोली तो उसमें कंकड़ थे। इस तरह, दुर्गा बाई के साथ ठगी हुई। उनके कान के झुमके और गले का मंगलसूत्र, जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है, खो गए।
दुर्गा बाई ने रोते-बिलखते हुए अपने बेटे और भतीजे को बताया। वे अब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने आए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।