छिंदवाड़ा में जल्द शुरू होगी निजी हेलिकॉप्टर सेवा
जिले के लिए एक नई सौगात मिलने जा रही है। सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से छिंदवाड़ा हवाई अड्डे से जल्द ही निजी हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत होगी। भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
इस सेवा के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर निजी ऑपरेटरों द्वारा हेलिकॉप्टर संचालित किए जाएंगे। छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के कई जिलों को इस योजना में शामिल किया गया है।
बताया गया कि सांसद साहू ने हाल ही में भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री एवं संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर छिंदवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने का निवेदन किया था।
सरकार की योजना है कि राज्य के प्रमुख शहरों, धार्मिक स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों और पर्यटक स्थलों को आपस में जोड़ा जाए। इससे यात्रियों, पर्यटकों और व्यापारियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। साथ ही पर्यटन एवं व्यावसायिक गतिविधियों को गति मिलेगी और नए रोजगार अवसर भी सृजित होंगे।