छिंदवाड़ा में जर्जर भवन पर निगम की सख्ती, नोटिस के बाद जेसीबी से कराया ध्वस्त
छिंदवाड़ा। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर नगर निगम की अतिक्रमण शाखा और पीडब्ल्यूडी विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 31, छोटी माता मंदिर क्षेत्र, गोलगंज में स्थित एक जर्जर भवन को ध्वस्त कर दिया।भवन क्रमांक 620, नजूल सीट नंबर 17, भूखंड क्रमांक 171/1 और 174/1 पर स्थित इस भवन की हालत काफी समय से खस्ताहाल थी। इसमें श्री विद्यापीठ, संस्कृत पुस्तकोन्ति सभा (निवासी – तरहटी, जिला इटावा, उत्तरप्रदेश), अभय कोठारी, हिमेश शुक्ला और दीप गुप्ता (गणेश इलेक्ट्रॉनिक्स) निवास कर रहे थे।
नगर निगम ने पहले ही संबंधित रहवासियों को नोटिस जारी कर भवन की जर्जर स्थिति से अवगत कराया था। दीवारों में गंभीर दरारें थीं और पूरी संरचना कमजोर हो चुकी थी। बावजूद इसके जब समय पर भवन खाली नहीं किया गया और न ही हटाने की कोई पहल की गई, तब निगम ने जनहानि की आशंका को देखते हुए जेसीबी मशीन की मदद से कार्रवाई करते हुए भवन को ध्वस्त कर दिया।
निगम की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा और राहत की सांस ली, क्योंकि भवन के अचानक गिरने की आशंका बनी हुई थी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की खतरनाक स्थिति वाले भवनों पर भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।