छिंदवाड़ा में चार अलग-अलग मौतों से सनसनी: जहर सेवन, डूबने और संदिग्ध हालत में गई जानें

छिंदवाड़ा। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार का दिन कई दुखद घटनाओं का गवाह बना। अलग-अलग इलाकों में चार लोगों की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इनमें दो ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, एक वृद्धा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई, वहीं एक किशोर की डूबने से जान चली गई। पुलिस ने चारों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

1. तारा कॉलोनी में युवक ने खाया जहर, मौत

तारा कॉलोनी निवासी कैलाश पिता परसूराम मरकाम (उम्र 55 वर्ष) ने शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

2. बड़वन की महिला ने भी जहर खाया, जान नहीं बची

इसी दिन बड़वन निवासी तुलसाबाई पति होल्कर सिंह मेहरा ने भी जहर खा लिया। उल्टियां होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

3. तिलक मार्केट में वृद्धा की संदिग्ध मौत

तिलक मार्केट निवासी कमलाबाई पिता प्रेमसिंह बघेल (उम्र 65 वर्ष) को शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

4. डेम में डूबने से किशोर की मौत

पाठाढाना निवासी ध्रुव मालवी (उम्र 16 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ चंदनगांव वाटर सप्लाई क्षेत्र में पिकनिक मनाने गया था। नहाने के दौरान वह डेम में गहराई में चला गया और डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस का बयान: सभी घटनाओं में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। मौत के कारणों को लेकर पुलिस परिवारजन से पूछताछ कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।