छिंदवाड़ा में गर्मी ने पकड़ी रफ्तार: एक हफ्ते में तापमान 38°C तक पहुंचा
जिले में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बीते एक सप्ताह में तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिला है और शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।ग्रामीण कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर संत कुमार शर्मा ने बताया कि आज दोपहर को छिंदवाड़ा का अधिकतम तापमान 38डिग्री दर्ज किया गया है।आगामी कुछ ही दिनों में छिंदवाड़ा से तापमान 40डिग्री पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले सप्ताह जहां अधिकतम तापमान 34–35°C के बीच था, वहीं सप्ताह के अंत तक यह 3 से 4 डिग्री बढ़कर 38°C तक पहुंच गया है। सुबह और शाम की हल्की ठंडक अब पूरी तरह खत्म हो चुकी है और दिन में धूप तीखी महसूस हो रही है।
गर्मी बढ़ने के पीछे ये कारण प्रमुख:
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होना
उत्तर-पश्चिम से आ रही गर्म और शुष्क हवाएं
बादलों की अनुपस्थिति व लगातार साफ आसमान
स्थानीय भू-आकृति व ग्लोबल वॉर्मिंग का असर
जलवायु विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी सप्ताह में तापमान और अधिक बढ़ने की संभावना है, जो 39 से 40 डिग्री तक जा सकता है। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों को दोपहर के समय धूप से बचने, हल्के व सूती कपड़े पहनने और भरपूर पानी पीने की सलाह दी है।