छिंदवाड़ा में कल रात से ठंड ने दिखाए तेवर,सुबह कोहरे छाया रहा,न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री पर पहुंचा
छिंदवाड़ा में कल रात से ठंड ने दिखाए तेवर,सुबह कोहरे छाया रहा,न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री पर पहुंचा
ख़बर छिन्दवाड़ा: छिंदवाड़ा में कल रात से ठंड ने दिखाए तेवर,सुबह कोहरे छाया रहा,न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री पर पहुंचा
वीडियो देखें https://youtube.com/shorts/CFgXSoepzcg?si=8F0ceJlE0xXSLyf-
उत्तर की ओर से आ रही सर्द हवाओं की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है ।कल रात से छिंदवाड़ा में कड़ाके की ठंड के साथ तापमान में गिरावट आईं।आज सुबह ग्रामीण क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 2.8डिग्री दर्ज किया गया।सुबह सड़कों पर घने कोहरे की वजह से 50मीटर की विजिबिलिटी भी नहीं थी। खेतो के मेड पर और पाइप में ओस की बूंदे सफेद चादर जैसी जमी दिखाई दी। मौसम वैज्ञानिक संत कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी 3दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।