छिंदवाड़ा में ऐतिहासिक रामलीला: सांसद बंटी साहू आज निभाएंगे राजा जनक की भूमिका

छिंदवाड़ा। नगर की ऐतिहासिक श्रीरामलीला में इस बार राजनीति और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। पांढुर्ना-छिंदवाड़ा लोकसभा सांसद बंटी विवेक साहू आज रात रामलीला मंच पर राजा जनक का किरदार निभाएंगे।
137 वर्ष पुरानी इस परंपरा के अंतर्गत छोटी बाजार स्थित मंच पर रात 9 बजे से धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर का भव्य मंचन होगा। पहली बार सांसद स्वयं अभिनय की भूमिका में उतरेंगे, जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है।
रामलीला से साहू परिवार का पुराना नाता रहा है। उनके दादा जयशंकर साहू समिति के पदाधिकारी रह चुके हैं, वहीं उनके पुत्र वंश साहू भी पूर्व में लीला में भाग ले चुके हैं। इस सांस्कृतिक आयोजन में पूरे शहर से श्रद्धालुओं और दर्शकों के बड़ी संख्या में जुटने की संभावना है।