छिंदवाड़ा में अब तक औसत से कम बरसात, किसान चिंतित: 22 जून तक मात्र 71.1 मिमी वर्षा

जून के महीने में मानसून की सुस्त चाल से जिले में अब तक उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हो पाई है। जिला भूमि अभिलेख कार्यालय से मिली रिपोर्ट के अनुसार 1 जून से 22 जून 2025 तक कुल औसत बारिश मात्र 71.1 मिमी दर्ज हुई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 87.4 मिमी बारिश हो चुकी थी।

ब्लॉकवार वर्षा का हाल

सबसे ज्यादा वर्षा हर्रई में दर्ज की गई, जहाँ 6.0 मिमी दैनिक बारिश के साथ कुल वर्षा 101.0 मिमी पहुंच गई। वहीं जुन्नारदेव में 6.2 मिमी, तामिया में 3.0 मिमी और छिंदवाड़ा मुख्यालय में 2.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पारासिया, उमरेठ और चांद में भी हल्की बारिश हुई, जबकि मोहखेड़, अमरवाड़ा, चौरई और बिछुआ में बारिश नहीं के बराबर रही।

कुल औसत अभी सामान्य से बहुत पीछे

जिले में सामान्य औसत बारिश 1059 मिमी मानी जाती है, जबकि अब तक सिर्फ 71.1 मिमी वर्षा ही हो पाई है। बारिश की इस कमी से किसान खासे परेशान हैं। रोपाई का समय नजदीक आते देख खेतों में नमी की कमी चिंता बढ़ा रही है।