छिंदवाड़ा में अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा बड़ा अभियान
जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम सभाकक्ष में शहर में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम महापौर विक्रम अहके, निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय, एसडीएम सुधीर जैन और यातायात प्रभारी राकेश कुमार तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में शहर में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई जाएगी। नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से कार्यवाही करेंगे। विशेष रूप से मुख्य सड़कों, बाज़ारों और सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही
निगमायुक्त ने कहा कि सड़क पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों पर निरंतर चालानी कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने निर्देश दिए कि अतिक्रमण करने वालों को विद्युत कनेक्शन न दिए जाएं, और पहले से जारी अवैध कनेक्शन भी काटे जाएं।
अवैध होर्डिंग और फ्लेक्स पर भी कार्यवाही
शहर के डिवाइडरों और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगे होर्डिंग और फ्लेक्स हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इनके खिलाफ लगातार कार्यवाही की जाएगी।
हॉकर्स ज़ोन के लिए होंगे नए स्थान चिन्हित
महापौर ने निर्देश दिए कि शहर में नए हॉकर्स ज़ोन के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान की जाए, जिससे व्यवस्थित ढंग से रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को स्थान मिल सके।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी, कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली, तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता मनोज सक्सेना, मनोज कुशवाह और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।