छिंदवाड़ा: मेंढकीताल में गेहूं के खेत में आग से लाखों का नुकसान:लेट पहुंची दमकल
छिंदवाड़ा जिले के मेंढकीताल गांव में सोमवार दोपहर एक किसान के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई, जिससे लगभग 5 एकड़ में खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। इस घटना से किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के मेंढकीताल निवासी गोविंद मसकोले पिता बिसनलाल मसकोले के खेत के पास महुए के पत्तों में लगी आग ने उनकी गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक पूरी फसल नष्ट हो चुकी थी। आग लगने की सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा।