छिंदवाड़ा : भारी बारिश में दीवार गिरी, एक ही परिवार के तीन मासूम दबे – जिला अस्पताल में इलाज जारी
छिंदवाड़ा जिले के चौरई तहसील अंतर्गत ग्राम बाका नगनपुर में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के दौरान एक मकान की दीवार अचानक गिर गई। दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन मासूम मलबे के नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों और जेसीबी चालक की मदद से मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया। तीनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायल बच्चों की पहचान इस प्रकार हुई है –
नैतिक पिता रामलखन उइके (उम्र 15 वर्ष)
समर पिता रामलखन उइके (उम्र 11 वर्ष)
अमर पिता रामलखन उइके (उम्र 7 वर्ष)
हादसा 15 सितंबर 2025 की दोपहर करीब 3 बजे हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।