छिंदवाड़ा: बेमौसम बारिश और तापमान में गिरावट; अगले तीन दिन गरज-चमक का अलर्ट:चौरई ,अमरवाड़ा में लगभग1इंच बारिश

छिंदवाड़ा जिले में मॉनसून की विदाई के बाद भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है, जिसका मुख्य कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए लो प्रेशर सिस्टम हैं। बीते दो दिनों से जिले में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई है; रविवार को दिन का पारा 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 27 अक्टूबर 2025 को हुई बारिश का वितरण काफी असमान रहा। पिछले 24 घंटे में आज सुबह तक सबसे अधिक वर्षा चौरई तहसील में 24.0 मिमी (0.94 इंच लगभग) और अमरवाड़ा में 20.2 मिमी (0.80 इंच लगभग) दर्ज की गई, जबकि जिला मुख्यालय में केवल 0.8 मिमी (0.03 इंच) बारिश हुई। तामिया और चांद तहसीलों में कोई वर्षा दर्ज नहीं की गई।

विशेषज्ञों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी का सिस्टम अगले 24 घंटों में डिप्रेशन में बदल सकता है, जिसका असर प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भाग में बारिश के रूप में देखने को मिलेगा। इसी के चलते जिले में बादलों का डेरा रहने के साथ ही अगले तीन दिनों (29 अक्टूबर तक) तक छिंदवाड़ा व पांढुर्णा जिले में कहीं-कहीं आंधी के साथ गरज-चमक एवं हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तामिया जैसे क्षेत्रों में शनिवार की रात धुंध के कारण विजिबिलिटी महज 500 मीटर रह गई थी।

हालांकि, विगत 13 अक्टूबर को मॉनसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, इसके बावजूद जारी बारिश के दौर ने किसानों की चिंता बढ़ाई है और साथ ही कड़ाके की ठंड के आगमन पर भी फिलहाल ब्रेक लगा दिया है। जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा में रुक-रुककर हुई बारिश के दौरान कुल 6 मिमी बारिश आंकी गई है, जो जिले के औसत को बढ़ा रही है।