छिंदवाड़ा : पेट्रोल पंप जाता बाइक सवार जेसीबी से टकराया,अस्पताल में मौत

शुक्रवार दोपहर को छिंदवाड़ा के खजरी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय संजय उइके की मौत हो गई। संजय सिवनी में एक सुरक्षा गार्ड थे और अपने घर लौट रहे थे, जब उनकी मोटरसाइकिल में पेट्रोल खत्म हो गया। पेट्रोल पंप की ओर जाते समय उनकी बाइक एक जेसीबी से टकरा गई।
दुर्घटना में संजय को सिर में गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।