छिंदवाड़ा : IPL सट्टे का आरोपी गिरफ्तार, 3%कमीशन ली थी मास्टर आई डी
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे (IPS) के निर्देशानुसार जिले में अवैध IPL सट्टेबाजी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता (IPS) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए IPL सट्टे का खुलासा किया है।
ऑनलाइन सट्टे की आईडी समेत आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 25 मार्च 2025 की रात को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छापाखाना निवासी यश गुप्ता (26 वर्ष) अपने मोबाइल से IPL क्रिकेट सट्टे की मास्टर आईडी के जरिए लोगों को सट्टा खिला रहा है और अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक बृजेश रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।
पुलिस टीम ने मौके से आईफोन 13 प्रो (ब्लू रंग), 5000 रुपये नकद और लाखों रुपये का ऑनलाइन हिसाब-किताब बरामद किया। जब्त मोबाइल की जांच करने पर MR.BEAN प्लेटफॉर्म पर “ydyash25” नामक यूजर आईडी में क्रिकेट सट्टे की जानकारी मिली। इसके अलावा, Crickbuzz ऐप पर सट्टे के लाइव रन और भाव भी दिख रहे थे, और PhonePe के माध्यम से लेन-देन के रिकॉर्ड भी मोबाइल में मौजूद थे।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे यह मास्टर आईडी सौरभ प्रेमचंदानी (निवासी सिवनी) द्वारा 3% कमीशन पर दी गई थी।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, एक फरार
लिस ने आरोपी यश गुप्ता के खिलाफ मध्य प्रदेश पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा 4(क) और धारा 49 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में सौरभ प्रेमचंदानी (निवासी सिवनी) फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
कोतवाली पुलिस की सतर्कता से बड़ी कार्रवाई
थाना कोतवाली पुलिस की सतर्कता से IPL सट्टेबाजी के इस नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने कहा कि अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ जिले में लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।