छिंदवाड़ा-पांढुर्ना में तेज आंधी-तूफान का अलर्ट, 2 जून तक मौसम बिगड़ने के आसार
जिले में प्री-मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। बुधवार को सौंसर विकासखंड में 65.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पांढुर्ना क्षेत्र में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा व पांढुर्ना जिले के लिए अगले 48 घंटों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश और तूफान की चेतावनी दी गई है। हवाएं 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह अस्थिर मौसम 2 जून तक बना रह सकता है। बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवा के कारण लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है। निचले इलाकों में जलभराव की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरतने की जरूरत है।
30 मई को जिले में भारी बारिश और आंधी का विशेष अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने भी आमजन से अपील की है कि वे बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर न निकलें और मौसम से जुड़ी जानकारी पर नजर रखें।
