छिंदवाड़ा :नीट में सरकारी स्कूलों का कमाल, कलेक्टर की पहल से बदली तस्वीर

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने नीट 2025 परीक्षा में जबरदस्त सफलता हासिल कर छिंदवाड़ा जिले का मान बढ़ाया है। जिले के लगभग 1400 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा दी, जिनमें से अब तक प्राप्त परिणामों के अनुसार 50 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। खास बात यह रही कि इन सफल छात्रों में आदिवासी अंचलों के स्कूलों के विद्यार्थी भी शामिल हैं।

बीते वर्ष जुलाई से जिले में एक नवाचार के तहत सभी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों में जेईई और नीट की तैयारी के लिए अतिरिक्त कक्षाएं शुरू की गईं। समय-समय पर कार्यशालाएं आयोजित कर शिक्षकों को प्रशिक्षित और प्रेरित किया गया। इस अभियान में इंदौर के कोचिंग संस्थान एलेन की सहायता ली गई। एलेन की फैकल्टी ने शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए कार्यशालाएं लीं और ऑनलाइन कोचिंग, नोट्स व अध्ययन सामग्री हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद कुछ स्कूलों को स्टडी सेंटर बनाकर ऑनलाइन कक्षाएं चलाई गईं। विद्यार्थियों को नियमित रूप से टेस्ट दिलवाए गए और कठिन विषयों की विशेष तैयारी कराई गई। इस पूरी प्रक्रिया में जिला शिक्षा अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी, प्राचार्य और विषय शिक्षक पूरी निष्ठा से जुटे रहे।

इसका परिणाम यह हुआ कि जिले में पहली बार बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी जेईई एडवांस के साथ अब नीट परीक्षा में भी सफल हुए हैं। ये विद्यार्थी अब मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश लेकर डॉक्टर बनने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।

सफल विद्यार्थियों को बधाई
नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर ने बधाई दी है। साथ ही उन्होंने इस अभियान में जुटे जिला शिक्षा अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक, प्राचार्य, शिक्षकों और सभी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके योगदान को सराहा है।