छिंदवाड़ा: नदी के तेज बहाव में दो युवक बहे, एक की मौत पांढुरना में बाढ़ से मवेशियों की भी जान गई

 

छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाना अंतर्गत हरकपुरा में बुधवार को दूधी नदी पार करते समय दो युवक बह गए। जानकारी के अनुसार, सुमेरा पिता सम्मिलाल मर्सकोले (38) अपने साथी कमलेश सिरसाम पिता गहराज सिरसाम (27) के साथ बाजार जा रहे थे। नदी में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों बहाव में फंस गए। इस दौरान कमलेश ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन सुमेरा नदी के तेज बहाव में बह गया।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविन्द्र पवार पुलिस बल व 112 पायलट संजय चौबे के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

इसी तरह एक और हादसा पांढुरना क्षेत्र में हुआ, जहां ग्राम तीनखेड़ा के किसान महेश लेकुरवारे की दो भैंसें अचानक आई बाढ़ में बह गईं। दोनों मवेशियों की मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कर शव परीक्षण (पीएम) की प्रक्रिया पूरी की।