नगर निगम परिषद की बैठक में हंगामा: गौशाला मॉनिटरिंग से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर घोटाले तक गरमाई बहस

नगर निगम परिषद की बैठक हंगामेदार रही। गौशाला मॉनिटरिंग, ट्रांसपोर्ट नगर समतलीकरण और निगम की बिजली कटौती जैसे मुद्दों पर जमकर बहस हुई। निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने ट्रांसपोर्ट नगर समतलीकरण को लेकर अनियमितताओं का आरोप लगाया, जबकि एमपीईबी द्वारा निगम की बिजली काटे जाने से प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठे।

गौशाला की निगरानी के लिए समिति गठित

बैठक में चंदनगांव आदर्श गौशाला के मुद्दे पर चर्चा हुई, जिसके बाद कांग्रेस-भाजपा के 4-4 पार्षदों की एक संयुक्त समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, 15 कर्मचारियों को गौशाला की नियमित मॉनिटरिंग के लिए तैनात किया जाएगा।

ट्रांसपोर्ट नगर समतलीकरण पर जमकर हंगामा

बैठक के दौरान 2 करोड़ 70 लाख रुपए के बजट से ट्रांसपोर्ट नगर समतलीकरण के प्रस्ताव पर गरमागरम बहस हुई। निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने आरोप लगाया कि यह कार्य बिना ऑनलाइन टेंडर के पहले ही शुरू कर दिया गया था, जो नियमों के खिलाफ है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि कार्य पहले ही हो रहा था, तो उसी कार्य के लिए दोबारा बजट प्रस्ताव क्यों रखा गया? उन्होंने इसे बड़े घोटाले की आशंका से जोड़ा और इसकी जांच की मांग की।

भाजपा पार्षदों ने जलकर और संपत्तिकर प्रस्तावों पर दी सहमति

बैठक में भाजपा के सभी पार्षदों ने जलकर, संपत्तिकर सहित अन्य प्रस्तावों पर ध्वनि मत से सहमति दे दी। हालांकि, निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने दावा किया कि उन्होंने अभी तक प्रोसिडिंग पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, फिर भी प्रस्ताव कैसे पास हो गए? इस पर भी सवाल उठे।

हंगामे के बीच कटी निगम की बिजली

बैठक के दौरान लंच ब्रेक के समय एमपीईबी कर्मचारियों ने निगम की बिजली काट दी। लगभग 10 मिनट बाद बिजली बहाल कर दी गई और बैठक दोबारा शुरू हुई। इस घटना से निगम प्रशासन की वित्तीय स्थिति और समन्वय पर भी सवाल खड़े हुए।

निगम का आधिकारिक बयान और कांग्रेस का विरोध

नगर निगम ने प्रेस नोट जारी कर यह दावा किया कि एमआईसी के सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। लेकिन कांग्रेस नेता एवं निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने इस प्रक्रिया को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो वे इस मामले की शिकायत दर्ज कराएंगे।

परिषद में गौशाला की दुर्दशा को लेकर हंगामा

नगर निगम की गौशाला में गायों की दयनीय स्थिति को लेकर शुक्रवार को नगर निगम सदन में  परिषद की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई। कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल हटाने की मांग की, जबकि भाजपा पार्षदों ने पहले जांच कमेटी गठित करने की बात रखी। इस दौरान सदन में ‘गौ माता की जय’ के नारे भी गूंजे।

कांग्रेस पार्षदों ने की त्वरित कार्रवाई की मांग

नेता प्रतिपक्ष हर्षा अंबर दाढ़ें ने गौशाला में हो रही लापरवाही का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि नगर निगम की गौशाला में गायों की स्थिति बेहद खराब हो गई है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। कांग्रेस पार्षदों ने लापरवाह कर्मचारियों को हटाने और गौशाला की व्यवस्था में सुधार की मांग की।

भाजपा पार्षदों ने जांच कमेटी बनाने का दिया सुझाव

भाजपा पार्षदों ने बिना जांच के कार्रवाई करने को अनुचित बताते हुए पहले एक कमेटी गठित करने की मांग की। उनका कहना था कि जब तक स्थिति की पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक किसी के खिलाफ सख्त कदम उठाना सही नहीं होगा।

कमिश्नर की अनदेखी से बढ़ा विवाद

निगम अध्यक्ष सोनू मांगो ने बताया कि कांग्रेस पार्षद पहले भी गौशाला की बदहाल स्थिति को लेकर नगर निगम कमिश्नर के पास शिकायत लेकर गए थे, लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे नाराज पार्षदों ने सदन में जमकर विरोध दर्ज कराया।

बजट चर्चा के बाद होगा फैसला

मेयर और नगर निगम कमिश्नर ने तत्काल कोई निर्णय लेने से इंकार करते हुए कहा कि पहले एक जांच कमेटी बनाई जाएगी, जो गौशाला की स्थिति की समीक्षा करेगी। इसके बाद ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, कांग्रेस पार्षदों ने इस प्रस्ताव पर असहमति जताते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की। पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि  प्रतिदिन एक गाय की मृत्यु हो रही थी और पशु चिकित्सक भी गायों की समुचित देखभाल नहीं करते है।जिसके कारण आदर्श गौशाला की गाय दुर्दशा की शिकार हो रही है।

गौशाला की दुर्दशा को लेकर नगर निगम में हुए इस हंगामे के बाद अब सवाल यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाएगा और क्या गौशाला की बदहाल स्थिति सुधारने के लिए कोई ठोस कार्रवाई होगी या नहीं। इसमें जलकर और संपत्तिकर में वृद्धि को लेकर भी विपक्ष घेरने की तैयारी में है।काफी लंबी बहस के बाद दोपहर 1.42मिनिट पर बजट पास हुआ।