छिंदवाड़ा: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, इकलौते बेटे समेत दो की दर्दनाक मौत
छिंदवाड़ा के सोमाढाना में बुधवार देर रात तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा RTO ऑफिस के पास मोठार रोड पर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
हादसे में इकलौते बेटे की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार विजय रावत (19) और सौरभ इरपाची (18) गंभीर रूप से घायल हो गए। इकलौते बेटे विजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सौरभ को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
डंपर जब्त, आरोपी चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक हादसे के बाद फरार हो गया।
परिजनों में आक्रोश, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
गुरुवार को दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। विजय अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जिससे उसके घर में शोक का माहौल है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग की है।
क्षेत्र में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार डंपर चालक की तलाश जारी है।
