छिंदवाड़ा : टायर फटने से कार तूफान से टकराई,कार सवार 2गंभीर 1घायल
सोमवार की रात को छिंदवाड़ा बैतूल मार्ग में जुनावानी के पास हादसा हुआ। टायर फटने से कार सड़क पर खड़ी तूफान से भिड़ गई।घटना में कार सवार 2गंभीर है एवं 1,,,घायल है।जानकारी के मुताबिक कार का टायर फटने से हादसा हुआ है। इंदौर के कार में सवार युवक मामा का जन्म दिन मनाने सिवनी जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ है।घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
