छिंदवाड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग में तबादले, कई संविदा अधिकारी-कर्मचारी नई जगहों पर पदस्थ
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत जिले में कार्यरत संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। यह आदेश मिशन संचालक भोपाल के निर्देश के तहत जारी किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा 17 जून 2025 को जारी आदेश में बताया गया है कि ऑनलाईन और ऑफलाइन आवेदन के आधार पर इन स्थानांतरणों को कलेक्टर महोदय के अनुमोदन के उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई है।
जारी आदेश के मुताबिक सभी अधिकारी-कर्मचारी समान सामर्थ्य एवं मानदेय पर स्वंय के व्यय पर और प्रशासकीय आधार पर आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना स्थल पर पदभार ग्रहण करेंगे।
स्थानांतरण की यह प्रक्रिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार की गई।