छिंदवाड़ा जिले में बीते 24 घंटे में बिछुआ में सबसे ज्यादा बारिश, मोहखेड़ में शून्य वर्षा
छिंदवाड़ा। जिले में 21 जून 2025 को बीते 24 घंटे में कहीं तेज बारिश तो कहीं बिल्कुल भी वर्षा नहीं हुई। बिछुआ ब्लॉक में सबसे अधिक 20.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं मोहखेड़ ब्लॉक में एक भी बूंद बारिश नहीं गिरी।
जिले के अन्य ब्लॉकों में भी कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा दर्ज हुई।
चौरई में 16.0 मिमी
छिंदवाड़ा में 11.2 मिमी
हर्रई में 6.4 मिमी
जुन्नारदेव में 5.4 मिमी
उमरेठ में 4.8 मिमी
चांद में 4.6 मिमी
अमरवाड़ा में 2.2 मिमी
परासिया में 1.5 मिमी
तामिया में 1.0 मिमी
मोहखेड़ में शून्य वर्षा
जिले का औसत वर्षा आंकड़ा बीते 24 घंटे में 6.1 मिमी रहा। अब तक मानसून की सक्रियता धीमी बनी हुई है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।