छिंदवाड़ा जिले में पुलिस विभाग में तबादलों की बयार, कई थानों में नए प्रभारी तैनात:देखिए पूरी सूची

छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, छिंदवाड़ा द्वारा जिले में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशों के तहत उन अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है जिन्होंने किसी थाने में सामान्यतः 4 वर्ष अथवा अनुविभाग के विभिन्न थानों में कुल 10 वर्ष की पदस्थापना पूरी कर ली थी। प्रशासनिक सुविधा और बेहतर कानून व्यवस्था के मद्देनजर इन अधिकारियों को नवीन पदस्थापना स्थल पर भेजा गया है। इस तबादले से जिले के कई थानों में नए प्रभारी पदभार संभालेंगे।