छिंदवाड़ा जिले में पिछले 24 घंटे में 20.3 मिमी औसत बारिश, औसत से 51मिमी कम बारिश
छिंदवाड़ा। जिले में पिछले 24 घंटों में औसतन 20.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश चांद तहसील में हुई, जहाँ 40.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा तामिया में 35.0 मिमी, चौरई में 27.0 मिमी, हर्रई में 24.4 मिमी और बिछुआ में 24.0 मिमी बारिश हुई।
अन्य तहसीलों में—
छिंदवाड़ा : 10.6 मिमी
मोखेड : 13.2 मिमी
अमरवाड़ा : 15.0 मिमी
परासिया : 14.1 मिमी
जुन्नारदेव : 13.8 मिमी
उमरेठ : 6.6 मिमी
इस वर्ष की अब तक की बारिश
1 जून से 28 सितम्बर 2025 तक जिले में औसतन 1008.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य औसत वर्षा 1059.0 मिमी से करीब 51 मिमी कम है। वहीं पिछले वर्ष इसी अवधि में औसतन 1277.6 मिमी बारिश हुई थी, जो इस साल से करीब 269 मिमी अधिक थी।