छिंदवाड़ा जिले में पिछले 24 घंटे में नहीं हुई वर्षा, अब तक औसतन 483.7 मिमी बारिश दर्ज
छिंदवाड़ा, 22 जुलाई 2025।
जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान किसी भी तहसील में वर्षा दर्ज नहीं की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे तक जारी ब्लॉकवार आंकड़ों के अनुसार, 22 जुलाई को जिले में शून्य वर्षा (0.0 मिमी) दर्ज की गई। हालांकि, 1 जून से अब तक जिले में औसतन 483.7 मिमी वर्षा हो चुकी है।
इस वर्ष अब तक सबसे अधिक बारिश हर्रई ब्लॉक में 673.3 मिमी और सबसे कम परासिया में 333.7 मिमी दर्ज की गई है। पिछले साल की तुलना में इस बार अब तक कम वर्षा हुई है। वर्ष 2024 में इसी अवधि तक औसत वर्षा 556.6 मिमी थी।
ब्लॉकवार वर्षा विवरण (22 जुलाई 2025)
क्रम तहसील पिछले 24 घंटे की वर्षा कुल वर्षा (1 जून से अब तक)
1 छिंदवाड़ा 0.0 मिमी 382.8 मिमी
2 मोहखेड़ 0.0 मिमी 423.9 मिमी
3 तामिया 0.0 मिमी 481.0 मिमी
4 अमरवाड़ा 0.0 मिमी 531.6 मिमी
5 चौरई 0.0 मिमी 442.4 मिमी
6 हर्रई 0.0 मिमी 673.3 मिमी
7 बिछुआ 0.0 मिमी 374.6 मिमी
8 परासिया 0.0 मिमी 333.7 मिमी
9 जुन्नारदेव 0.0 मिमी 456.4 मिमी
10 चांद 0.0 मिमी 515.9 मिमी
11 उमरेठ 0.0 मिमी 464.5 मिमी
जिला औसत वर्षा (2025): 483.7 मिमी
जिला औसत वर्षा (2024): 556.6 मिमी
- अधिकारियों की चेतावनी: मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है। किसानों से अपील की गई है कि वे मौसम की जानकारी के अनुसार फसल प्रबंधन करें।