छिंदवाड़ा :गांजा तस्कर पकड़ा: कोतवाली पुलिस ने 2 किलो गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 40 हजार रुपये आंकी गई है।

18 जून 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेडिकल कॉलेज के पास पटरी किनारे एक व्यक्ति गांजा बेचने की तैयारी में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदेहास्पद व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम फिरोज शाह पिता डिल्लू शाह उम्र 35 साल निवासी प्रियदर्शनी कॉलोनी थाना देहात छिंदवाड़ा बताया।

तलाशी लेने पर उसके पास पीले रंग के बैग में प्लास्टिक की थैली के अंदर 2 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 365/2025 धारा 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से गांजे की आपूर्ति संबंधी पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी
फिरोज शाह पिता डिल्लू शाह, उम्र 35 वर्ष, निवासी प्रियदर्शनी कॉलोनी, थाना देहात छिंदवाड़ा।

जप्त माल
पीले बैग में रखे 2 किलो अवैध गांजा, कीमत लगभग 40,000 रुपये।

पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आशीष कुमार धुर्वे, उप निरीक्षक नारायण सिंह बघेल, सउनि ब्रिजेश, विकास बैस, अमित रघुवंशी, सउनि प्रकाश सनोडिया, आरक्षक युवराज रघुवंशी, तोमर, साइबर सेल से नितिन सिंह और आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।