छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द में दबे तीनों मजदूरों की मौत

छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द में दबे तीनों मजदूरों की मौत

छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द कल में कुआं धंसने से मलबे में दबे तीन मजदूरों को बचाया नहीं जा सका। आपको बतादें करीब 22 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद एनडीआरएफ की टीम ने उनके शव कुएं से निकाले। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपे जाएंगे।

छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द में एक निर्माणाधीन कुएं के धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए थे जिसके बाद से पूरा प्रशासनिक अमला इन्हें बचाने के लिए करीब 22 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया पर तीनों को नहीं बचाया जा सका। करीब 22 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद एनडीआरएफ की टीम ने उनके शव कुएं से निकाले। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपे जाएंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मिडिया के माध्यम से मजदूरों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उनके परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात भी कही है।

वासिद पिता कल्लू खान, उम्र 18 वर्ष, निवासी सुल्तानपुर, निवासी है रायसेन राशिद पिता नन्हे खान उम्र 18 वर्ष, निवासी तुलसीपार, बुधनी,शहजादी पति नन्हे खान उम्र 50 वर्ष, निवासी तुलसीपार,बुधनी के निवासी है यह सभी यहाँ पर कुआं के गहरीकरण का ठेका लिया था जब कुआं का गहरीकरण किया जा रहा था तभी यह हादसा हो गया जिसमें इन तीनों की दुखद मौत हो गई