छिंदवाड़ा के आर्यन रघुवंशी बने मध्यप्रदेश अंडर-14 क्रिकेट टीम के कप्तान
छिंदवाड़ा। जिले के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। विद्याभूमि स्कूल के होनहार छात्र आयन रघुवंशी का चयन मध्यप्रदेश अंडर-14 क्रिकेट टीम में बतौर कप्तान किया गया है। वे सीकर (राजस्थान) में आयोजित होने वाली आगामी प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम का नेतृत्व करेंगे। उनके साथ ही छिंदवाड़ा के एक और प्रतिभावान खिलाड़ी तनमय बाघ ने भी प्रदेश की टीम में अपनी जगह पक्की की है।
कोच और प्राचार्या ने दी बधाई
मध्यप्रदेश टीम के लिए छिंदवाड़ा के ही अनुभवी कोच असलम खान को नियुक्त किया गया है। कोच असलम खान ने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में जबलपुर संभाग की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की थी, जिसके आधार पर इनका चयन हुआ है। विद्याभूमि स्कूल की प्राचार्या श्रीमती विजया यादव ने आर्यन और तनमय को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
