छिंदवाड़ा: कार से स्कूटर सवार की टक्कर,देवर भाभी ने तोड़ा दम
गुरुवार को छिंदवाड़ा-बैतूल रोड में एक कार की टक्कर स्कूटर में सवार 2लोगों की मौत हो गई। स्कूटर में महिला और पुरुष खेत से बांडाबौह लौटते समय हादसे के शिकार हुए है।
जानकारी के मुताबिक बांडाबौह निवासी देवर -भाभी खेत से घर लौट रहे थे इसी दौरान सामने इंदौर से लौट रही सेल्टास कार से स्कूटर सवार देवर भाभी की टक्कर में मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है