छिंदवाड़ा: कल (शुक्रवार) इन क्षेत्रों में 5 घंटे कटेगी बिजली, मेंटेनेंस के कारण आपूर्ति रहेगी बाधित
छिंदवाड़ा। शहर वितरण केंद्र छिंदवाड़ा के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में कल, दिनांक 24 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा मानसून के बाद लाइनों और उपकरणों के सुधार तथा रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस कारण, सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक बिजली कटी रहेगी।
11 के.व्ही. नई आबादी फीडर से प्रभावित होने वाले मुख्य क्षेत्रों में पी जी कॉलेज, इंद्रपुरी, नरसिंहपुर नाका, नई आबादी, हलदुलकर, जैन मंदिर, सिवनी प्राणमोती रोड, गणेश कॉलोनी, संकट मोचन, होटल अभिमन्यु, बालाजी नगर, बिरसा मुंडा कॉलोनी, ख़ुशी रजवाड़ा लॉन, स्टेट बैंक कॉलोनी, गिरजादेवी कॉलोनी, कन्या शिक्षा परिसर, केंद्रीय विद्यालय, इंदिरा नगर, रामबाग गुरूद्वारा और पूजा शिवि लॉन जैसे क्षेत्र शामिल हैं। विभाग ने सूचित किया है कि कार्य की आवश्यकतानुसार प्रस्तावित समय को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। किसी भी विद्युत शिकायत के लिए उपभोक्ता 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।
