छिंदवाड़ा कफ सिरप त्रासदी: CM और कांग्रेस अध्यक्ष परिजनों से मिलेंगे, राजनीतिक सरगर्मी तेज: IMAदेगा ज्ञापन
छिंदवाड़ा। जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप के कारण 14 मासूम बच्चों की मौत के बाद आज, 06 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को छिंदवाड़ा और परासिया में उच्च स्तरीय राजनीतिक सरगर्मी रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी दोनों ही आज जिले का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष की व्यस्तता
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सुबह 10:30 बजे परासिया पहुँचकर पीड़ित परिजनों से मिलेंगे। इसके उपरांत, वे दोपहर 12:30 बजे छिंदवाड़ा पहुँचकर बच्चों की मृत्यु के संबंध में जिला कलेक्टर से चर्चा करेंगे और स्थानीय फव्वारा चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी के अनशन में भी शामिल होंगे। वे दोपहर 2 बजे छिंदवाड़ा से प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिन भी व्यस्त रहेगा। वे दोपहर 01:45 बजे परासिया पहुँचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसके बाद शाम 04:20 बजे तक वे भोपाल वापस लौटेंगे।
आईएमए का प्रदर्शन और प्रशासनिक कार्रवाई
कफ सिरप त्रासदी के बाद प्रशासन ने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को निलंबित कर उन पर और दवा कंपनी पर एफआईआर दर्ज की है। इसी कार्रवाई के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा आज सुबह 11:00 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा।
यह दौरा त्रासदी से उपजे हालातों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के त्वरित ध्यान को दर्शाता है। इससे पहले, मुख्यमंत्री के निर्देश पर कल डॉ. सोनी पर निलंबन और एफआईआर की कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद यह दौरा तय हुआ है।