छिंदवाड़ा और पांढुरना के बदलेंगे जिला अध्यक्ष, मंगलवार तक होगी घोषणा

छिंदवाड़ा और पांढुरना के बदलेंगे जिला अध्यक्ष, मंगलवार तक होगी घोषणा

ख़बर छिन्दवाड़ा : भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश जिला अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया के बाद हुई सियासी उठापटक  के बीच अभी तक घोषणा नहीं कर पाई है। रविवार देर रात को बीजेपी ने सीएम के गृह जिले उज्जैन से जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की संसदीय सीट वाले विदिशा जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी को बनाया गया।बीजेपी  वरिष्ठ नेताओं ने अगले 24 घंटे में अधिकांश जिला अध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी।

ई पब्लिक प्लेटफॉर्म को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार छिंदवाड़ा सहित पांढुरना के वर्तमान जिला अध्यक्ष बदले जा सकते है। वर्तमान में छिंदवाड़ा में पिछले डेढ़ साल से शेषराव यादव जिलाध्यक्ष है।

इनके कार्यकाल में भाजपा ने 40सालों का सूखा खत्म किया है इसलिए इन्हें सियासी गलियारों ने शुभंकर जिला अध्यक्ष माना जाता है।लेकिन अब राजनैतिक रस्साकशी के बीच शेषराव यादव को बदले जा सकते है।

वही ऐसी ही बदलती तस्वीरें पांढुरना की है पांढुरना में अपना सफल कार्यकाल करने वाली वैशाली महाले भी बदली जा सकती है। अब आने वाले कुछ पल ही बताएंगे कि छिंदवाड़ा और पांढुरना जिला अध्यक्ष का ताज किसके सिर होगा।हमारी जानकारी अनुसार  छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष का ताज अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में महत्वपूर्ण  भूमिका निभाने वाले नेता और पांढुरना का जिला अध्यक्ष का ताज सौसर नेता के सिर सजेगा।