छिंदवाड़ा आएंगी शिरडी साईं बाबा की पवित्र पादुकाएं, 18 जनवरी को निकलेगी ऐतिहासिक रथ यात्रा
छिंदवाड़ा: विवेकानंद कॉलोनी स्थित श्री शिरडी साईं मंदिर में बाबा की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर ‘दिव्य रजत समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में 18 जनवरी, रविवार को दोपहर 12 बजे से भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। सच्चिदानंद सेवा समिति की बैठक में कार्यक्रम सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि शिरडी साईं संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर ने बाबा द्वारा उपयोग की गई मूल पूज्य पादुकाओं को छिंदवाड़ा लाने की विशेष स्वीकृति दी है।
इस शोभा यात्रा में बाबा का रथ, चरण पादुकाएं, महादेव की जीवंत झांकी, जय बजरंग मंडल का सैला नृत्य और सरगम बैंड प्रमुख आकर्षण होंगे। ड्रेस कोड के तहत पुरुष सफेद कुर्ता-पायजामा और महिलाएं पीले वस्त्रों में शामिल होंगी। बैठक में अध्यक्ष एस. व्ही पुराणिक, संरक्षक जयंत सिरपुरकर, हेमंत वर्मा, सुरेश सलोडकर, शिव माटे और पार्षद सरिता चिंटू काले ने सभी भक्तों से उपस्थिति की अपील की है। विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी इस भव्य आयोजन में सहयोग का संकल्प लिया है।
