छिंदवाड़ा : अवैध सागौन तस्करी का पर्दाफाश, बोलेरो से 12 नग सागौन लट्ठे जब्त
पूर्व वनमण्डल छिंदवाड़ा अंतर्गत वन संरक्षक श्री मधु व्ही. राज के निर्देश, वनमंडलाधिकारी श्री एल.के. वासनिक एवं उपवनमंडलाधिकारी श्री भारत सोलंकी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र छिंदवाड़ा की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रात्रि गश्त के दौरान सिल्लैवानी क्षेत्र के तेलियापठार ग्राम के समीप बोलेरो (पिकअप) वाहन क्रमांक MP28G0903 से 12 नग सागौन लट्ठे (कुल 1.041 घन मीटर) जब्त किए गए। जब्त वनोपज की अनुमानित कीमत ₹62,319 आँकी गई है।
वाहन के साथ एक आरोपी रामकुमार पिता बलवंतराव धारे (उम्र 33 वर्ष, निवासी कोड़ामऊ) को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पूछताछ में आरोपी ने सागौन चांद या बिसापुर ले जाने की बात कही, किंतु यह स्पष्ट नहीं हो सका। वन विभाग ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।