छिंदवाड़ा: अमरवाड़ा में यूरिया संकट गहराया, किसानों का प्रदर्शन प्रशासन ने संभाला मोर्चा, कमलनाथ ने X पर सरकार को घेरा
छिंदवाड़ा, 17 जुलाई |
जिले के अमरवाड़ा नगर में गुरुवार सुबह यूरिया की भारी किल्लत को लेकर किसानों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। एक दर्जन से अधिक गांवों के किसानों ने बायपास मार्ग पर जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया।
किसानों ने बताया कि वे सुबह से वेयरहाउस में खाद लेने के लिए बैठे थे, लेकिन यूरिया उपलब्ध नहीं कराया गया। उन्हें कहा गया कि खाद एक हफ्ते या 10 दिन बाद मिलेगा, जबकि उनकी फसल को तुरंत यूरिया की जरूरत है। किसानों ने नाराज होकर बायपास मार्ग पर डेरा डाल दिया, जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात प्रभावित हो गया।
प्रशासनिक हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी हेमकरण धुर्वे, नगर निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे और कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों से चर्चा कर उन्हें समझाया कि जल्द ही यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सभी को खाद उपलब्ध कराया जाएगा और उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा।
किसानों ने यह भी शिकायत की कि पहले टोकन के माध्यम से खाद वितरण की व्यवस्था थी, जिससे कुछ राहत मिलती थी, लेकिन अब वह प्रणाली भी बंद कर दी गई है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि यूरिया की उपलब्धता जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए।
कमलनाथ का X पोस्ट बना सुर्ख़ी
इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी X (पूर्व ट्विटर) पर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा:
<span;>> “छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में यूरिया के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं। खेतों को खाद नहीं, सिर्फ सरकार के वादे मिल रहे हैं। यह हाल तब है जब फसल को खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है। क्या यही किसानों के हितैषी सरकार है?”https://youtube.com/shorts/63bXrt_I25Q?si=dsYDWUWbGISaVwwl
🔗 कमलनाथ का X पोस्ट देखें
कमलनाथ के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और किसानों की आवाज़ को और अधिक बल मिला है।
—
#अमरवाड़ा #यूरिया_संकट #किसान_प्रदर्शन #छिंदवाड़ा #कमलनाथ #Xपोस्ट #मध्यप्रदेश #कृषि_संकट