छिंदवाड़ा अफीम की खेती का भंडाफोड़, 18किलो अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा पुलिस ने चौरई में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले केवल वर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खेत से 1.8 लाख रुपये मूल्य के 18 किलो अफीम के पौधे जब्त किए हैं। केवल वर्मा, चन्हिया खुर्द 18 किलो अफीम के पौधे (1.8 लाख रुपए)जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज।चौरई टी आई गणपत सिंह उइके और टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।